69हजार शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षक साथियों के साथ अन्याय न हो:अंबिकावदेवी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संत कबीर नगर की जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के हित में कहा कि
69हजार शिक्षक भर्ती एक बार पुनः चर्चा में है। लंबे वक्त तक उच्चतम न्यायालय से लड़ाई लड़ने के बाद बेरोजगार साथियों को उम्मीद की किरण दिखाई दी थी। लोगों को जब नियुक्ति पत्र मिले तो उनके एवं परिवार वालों के चेहरे खिल गए थे। वह बेरोजगार सामान्य का रहा हो या पिछड़ा वर्ग का या एससी एसटी वर्ग का सभी के चेहरे पर मुस्कान थी । शिक्षक बन कर एक बदलाव लाने का जुनून था। लगभग तीन वर्ष की सेवाएं पूर्ण कर शिक्षक साथियों का भविष्य अधर में नजर आ रहा है।
अंबिका देवी यादव ने कहा कि मा० उच्च न्यायालय के फैसले से प्रभावित शिक्षकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उकेर दी है । तीन साल से विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।वे शिक्षक साथी बेहद चिंतित,परेशान हैं।
अंबिका देवी यादव,ओम प्रकाश यादव,के सी सिंह, विजय नाथ यादव,जफीर अली करखी,मो आजम,विष्णु श्रीवास्तव,राहुल यादव,मो शोएब अख्तर,अरुण यादव ,राम शरण,शुयेब अहमद, उदय पाल,जयभान चौधरी आदि ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सरकार से यह आग्रह करते हैं कि सरकार इस तरह नीतियों का निर्माण करे कि गत कई वर्ष से सेवाएं दे रहे शिक्षक साथियों का अहित न हो। अधिकांश साथी अब उम्र की सीमा को भी लांघ चुके हैं। जो अब अन्य विभागों में नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शिक्षक साथियों के हित में कार्य करने की आवश्यकता है। इस आशय हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संत कबीर नगर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित में समर्पित रहा है और रहेगा।

