स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
।
स्काउटिंग से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। मुनीर आलम खां।
आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को नेशनल इंटर कॉलेज मूंडाडीहा बेग में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस मध्य छात्र और छात्राओं ने प्रशिक्षण में टेंट बनाने, प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवन यापन हेतु घर की व्यवस्था, भोजन बनाने तथा राष्ट्रहित के कई कार्यक्रम सीखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए एच एग्री इंटर कॉलेज उजियार दुधारा के प्रिंसिपल श्री मुनीर आलम खां थे।
उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग से राष्ट्र प्रेम, समाज निर्माण, भाई चारा तथा बंधुत्व की भावना का संचार होता है। बहुत ही कम समय और इस गर्मी के मौसम में छात्र छात्राओं ने अच्छे और स्वादिष्ट भोजन को बनाया है जो अत्यन्त ही परशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रमों का हर विद्यालय में अयोजन होना चाहिए। स्काउटिंग से अनुशासन तथा प्रशिक्षण प्राप्त होता है जो सामाजिक एकता के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है।

आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुजीबुल्लाह ने समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सहित प्रशिक्षक जिला स्काउट मास्टर श्री रमेश चंद्र यादव, कुमारी राजेश्वरी तथा नितिन कुमार को मोमेंटो, शाल और बैज देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा स्काउटिंग ने समाज की सभ्यता और भाइचारा को एक पटल पर रखा है। एकता के सूत्र में स्काउटिंग ने सभी के बांध कर रखा है। स्काउट में महात्मा गांधी टोली प्रथम, वीर अब्दुल हमीद द्वितीय गरीब बस्ती तृतीय तथा गाइड में रानी लक्ष्मी बाई प्रथम, सरोजिनी नायडू द्वितीय तथा फूलन देवी को तृतीय स्थान मिला।अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल बदरे आलम, मोहम्मद इलियास, मंशाउल हक, फय्याज अहमद कुरैशी, सेराज अहमद, मोहम्मद रईस, ओबैदुल्लाह, मोहम्मद अब्बास, जुबैर बशीर, सरफराज अहमद,खलीकुर्रहमान, अतिकुर्रहमान, शाहबाज अहमद, फैजान अहमद, जुनैद अख्तर, मोहम्मद नईम और राम दयाल उपस्थित रहे।

