मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 07 जनवरी 2026 को, विकास खंड बेलहर कला में
संत कबीर नगर 05 जनवरी 2026 (सूचना विभाग)। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी की अध्यक्षता में दिनांक 07.01.2026 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से विकास खंड बेलहर कला, संत कबीर नगर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात् मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होकर पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान पा सकती हैं।

