नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9511101617 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
January 16, 2026

S News Bharat

S News Bharat | No.1 News Portal Of India

मा0 जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण

1 min read



जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए, जेल परिसर व बैरकों की साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता पर दिया जाए विशेष ध्यान – मा0 जनपद न्यायाधीश।

अधिकारीगण ने बैरकों का निरीक्षण तथा जेल परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि में साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं/व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

संत कबीर नगर 22 दिसंबर 2025 (सूचना विभाग) मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी0एन0 गोस्वामी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना त्यागी व जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।

अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का सघन निरीक्षण किया गया। मा0 जिला जज, डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण ने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध
में कारागार कर्मियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान भोजनालय की व्यवस्था, साफ-सफाई व ठंड से बचने हेतु अलाव की व्यवस्था ठीक पाई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2024 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:- 8920664806
error: Content is protected !!
Right Menu Icon