प्रा शि संघ ने बीएसए को दिया ज्ञापन, जनपद के शिक्षक बड़ी संख्या में रहे मौजूद
23 जुलाई को होगा विशाल धरना प्रदर्शन
संतकबीरनगर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों से जुड़ी मांगों को लेकर सोमवार के दिन बीएसए अमित कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।इस मौके पर जनपद भर के शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष अंबिका देवी के नेतृत्व में सीडीओ भवन के बहुउद्देशीय कक्ष से शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए बीएसए कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर अंबिका देवी यादव ने कहा जनपद के शिक्षक आनलाइन उपस्थिति से पहले व्यवहारिक समस्याओं का समाधान चाहता है।शिक्षकों में बहुत नाराजगी असंतोष है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ खामोश चुप नही रहेगा।

शिक्षकों से जुड़ी पुरानी लंबित मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद के 9 ब्लॉक के शिक्षकों ने
बीएसए को ज्ञापन दिया।
ब्लॉक और जिला स्तर पर शिक्षकों की बैठक में विचार विमर्श के बाद ये निर्णय लिया गया।
शिक्षकों की मांग है की आनलाइन हाजिरी लागू करने से पूर्व साल भर में 31 ईएल ,15 हाफ सीएल,डिजिटल हाजिरी की विस्तृत नियमावली,वर्षों से रुकी पदोन्नति,स्वैच्छिक समायोजन आदि शामिल हैं।
इन मांगों को लेकर पूरे जनपद का शिक्षक सहमत है।
जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव,के सी सिंह, विजयनाथ यादव,जफीर अली, करखी , शिवानंद मिश्र,अनिल सिंह,, इन्द्रकान्त चौधरी ,अभिनव प्रताप सिंह,दुर्गा प्रसाद,वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिवचरण गुप्ता ,दिनेश कुमार,राहुल यादव, सुऐब अहमद,मो अहमद,उदय प्रताप यादव,अरुण यादव, जयभान चौधरी,राम शरण यादव,वेद प्रकाश दुबे,प्रमोद पाठक,मो शोएब अख्तर,विपिन वर्मा,राम करन पासवान,वीरेंद्र चौधरी,अखिलेश चंद,रमेश कुमार,विनोद कुमार,राम निवास,मनोज कुमार अनिल,सुरेश चौधरी,रेनू चौधरी,शबाना खान,नूतन राय,संगीता सिंह,इंदु यादव, ,उर्मिला सिंह, हिना फिरदौस, लाल बिहारी यादव, सुनील चौबे , संजन मौर्या, संयुक्त मन्त्री नवीन त्रिपाठी, सुनील कुमार, पवन राय, सत्य प्रकाश , बाल गोविन्द राय , सिद्धसागर यादव, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, बृजेश पाठक , बृजराज , ओमप्रकाश, सुधांशू त्रिपाठी, राजीव कुमार,विजय सोनी, और बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

