उपनिरीक्षक दुधारा ने कंपजिट विद्यालय सेमरियावां में ली क्लास बच्चों को बताया सुरक्षा एवं यातायात के नियम ।थाना दुधारा के उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश दुबे मंगलवार के दिन कंपोजिट विद्यालय सेमरियावा के बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा,सावधानी,सतर्कता एवं यातायात के नियमों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की।बच्चे अपने बीच दरोगा साहब को देखकर काफी खुश लगे।उनकी बातों को बड़े गौर से सुना। उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश दूबे ने प्राथमिक और जुनियर के छात्राओं से कहा कि सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें।सतर्क रहें।सड़क पार करते समय दाएं बाएं देख लें।सड़क को दौड़ कर कभी पार न करें। हमेशा सड़क के बाईं तरफ से होकर चलें।गाड़ियों के पीछे न चलें न दौड़ें। उन्होंने कहा की अंजान आदमी की दी हुई खाद्य वस्तु कभी न खाएं।उनकी गाड़ी पर कभी न बैठें।घर परिवार वालों को कोई परेशान करे तो 112 नंबर फोन कर पुलिस की सहायता लें। इस अवसर पर संकुल शिक्षक जफीर अली ने बच्चों की रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा नियमित विद्यालय आएं,व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, गर्मी से बचाव करें।स्वच्छ जल का सेवन करें। शमा अजीज खान,मुबारक हुसैन,खुर्शीद जहां,किरण चौधरी,तय्यबा खातून,महेंद कुमार आदि मौजूद रहे।