जिला जज के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण
संत कबीर नगर 09 जुलाई 2025(सूचना विभाग)। माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में समस्त न्यायिक अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिला जज ने बताया कि विश्व जलवायु परिवर्तन एवं
ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती का सामना कर रहा है, इस संदर्भ में पौध रोपण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटने हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाना एक कारगर उपाय हैं। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नासिर अहमद, अपर जिला जज प्रथम रमेश दूबे, अपर जिला जज एससीएसटी भूपेंद्र राय, अपर जिला पोस्को कृष्ण कुमार पंचम, अपर जिला जज सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी समेत अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

