फैज ए आम स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
सेमरियावां।
अमरडोभा स्थित फैज़ ए आम स्कूल का वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने रंग बिरंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर अभिभावकों का दिल जीत लिया। कार्यमण में हिस्सा लेने वाले बच्चों में अति हर्ष , उल्लास दिखा। कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि के तौर पर जावेद अहमद अंसारी भिवंडी, मोहम्मद अहमद जिला पंचायत सदस्य एवं प्रबंधक मो इसहाक अंसारी ने फीता काट कर प्रोग्राम आरंभ किया ।
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल सर्टिफिकेट ट्रॉफी और इनाम दे कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कक्षा 3 से 8 तक अपने क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल दी गई।

इस मौके तमाम छात्र और उनके अभिभावकों के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें जहीरूद्दीन अंसारी, जफीर अली करखी डॉ जमील अहमद भिवंडी, मास्टर अब्दुस्सलाम, गौहर अली समानी, अहमद बरकाती, नाजिम मंसूरी इकराम हुसैन लल्ला वारिस अली नेता आलम बूट हाउस तथा प्रबंध समिति के सभी लोग मौजूद रहे ।
आखिर में स्कूल के मैनेजर मोहम्मद इसहाक अंसारी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा करते प्रोग्राम खत्म होने की घोषणा की।
पूरा प्रोग्राम स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद असजद और स्कूल अध्यापकों की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

