भारत मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया नजरबंद
बेलहर थाना क्षेत्र के भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को उनके घर पर ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया तथा बाहर पुलिस फोर्स लगा दी गई जिससे धरना प्रदर्शन आदि न हो सके सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर जा रहे थे

मंगलवार को पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राहुल मद्धेशिया निवासी लेदवा श्रीपाल सचिन राव निवासी लोहरसन व बहुजन क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद गौतम निवासी रमवापुर सरकारी को पुलिस ने घर पर ही पकड़ कर नजरबंद कर दिया तीनों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयारी कर रहे थे सभी का आरोप है कि विजली विभाग की लापरवाही से चार फरवरी को चार कि छात्रा किरन पुत्री राजू निवासी दशावा थाना दुधारा हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई थी जिसका इलाज चल रहा था 14 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई थी जिसे दफना दिया गया था उक्त मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई जिसके बाद 21 मार्च को उसे कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई थी लेकिन बिजली विभाग व स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से मामले में लीपापोती कर रहे हैं सभी का मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा एक नौकरी तथा लापरवाह बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए उक्त मामले को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का अल्टीमेटम दिया था जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सोमवार की रात्रि में ही तीनों कार्यकर्ताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया तथा बाहर फोर्स तैनात कर दिया,28 अप्रैल को जिला अधिकारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया है

