नगर पंचायत बेलहर कला में मनाया गया धूम धाम से अम्बेडकर जयंती
1 min read
मुख्य अतिथि सुरेंद्र निषाद ने भव्य अर्पण कर किये पूजा अर्चना
आज दिन सोमवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल परम् पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का 134 वां जयन्ती बड़े ही धूम-धाम से नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार निषाद की मौजूदगी में मनाया गया संतशिरोमणि रविदास मंदिर से बेलहर खुर्द, बभनी, गणेश चौराहा, कडजवनिया, भटली , करमवा, सहित पूरे नगर में प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें समस्त महल्लो के महिला पुरुष बच्चों सहित तमाम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र निषाद, डॉ वी के आजाद, संतोष कुमार, सुड्डू, संन्तोष कुमार,ने कहा कि शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो सभी लोगों से निवेदन है कि एक टाइम का भोजन मत करिए लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूरी दीजिए, प्रदीप कुमार,राम सुभग ,राम अंजोर, विकास कुमार, विजय कुमार साहनी, लक्ष्मण कन्नौजिया, अशोक कुमार,, विजय गुप्ता, बैजनाथ यादव, राम अवध मास्टर जी, आदि लोग मौजूद रहे

