मेंहदावल तहसील इकाई का गठन 25/12/2024 दिन बुधवार को सौरभ कुमार त्रिपाठी
1 min read
आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश के क्रम में दिनांक 22/12/2024 को मिर्जापुर में विशेष प्रांतीय बैठक में सभी जिलाध्यक्षगणों को यह निर्देशित किया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अब राष्ट्रीय संगठन हो गया हैं।जिसके लिए 10 जनवरी 2025 तक जिला स्तरीय समस्त कमेटियां बनाकर सूची प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाए।जिसको लेकर यशस्वी मंडल अध्यक्ष बस्ती आदरणीय डॉ.संजय द्विवेदी जी ने बस्ती मंडल की तीनों जनपद के जिलाध्यक्षों को 10 जनवरी 2025 तक कमेटी गठित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया हैं।
मेंहदावल डाक बंगला सभागार पर 11 बजे बैठक आहूत की गई हैं।इस बैठक के मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी जी उपस्थित रहेंगे।बैठक का एजेंडा
1-सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष का चुनाव
2-नए सदस्यों का परिचय
3-संगठन की मजबूती व पत्रकारों गणों के समस्याओं पर विचार
चुनाव पर्यवेक्षक
श्री तारेश सिंह जी
मतदान अधिकारी
श्री पी एन पांडेय जी
बैठक प्रभारी
श्री सुनील श्रीवास्तव जी
बैठक की अध्यक्षता
श्री अतुल सिंह जी
बैठक संयोजक
श्री पूरन सिंह जी
चुनाव सह प्रभारी
श्री विनोद अग्रहरी जी
बैठक आयोजक
श्री महबूब पठान जी
निर्वतमान तहसील अध्यक्ष
नोट – जो साथीगण तहसील अध्यक्ष बनने के इच्छुक हो वो अपना लिखित आवेदन पत्र चुनाव पर्यवेक्षक श्री तारेश सिंह जी को भेज देवे।जिससे की मतदान अधिकारी द्वारा अनुमोदन किया जा सके।
आज्ञा से
सौरभ त्रिपाठी
जिलाध्यक्ष

