पीएम श्री विद्यालय बाघ नगर के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण
सेमरियावां।कंपोजिट विद्यालय बा के स्कूली बच्चों शैक्षिक भ्रमण पर जाने वाली बस को ग्राम प्रधान मुनीर अहमद एवं प्रधानाध्यापक अब्दुर्रहीम ने रविवार को सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विद्यालय के छात्र छात्राएं बड़े उत्साहित दिखे।बड़ी संख्या में बस रवानगी के समय अभिभावक मौजूद रहे।

राज्य परियोजना के निर्देशानुसार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर के आदेश पर पीएम श्री विद्यालय बाघनगर के 25 बच्चों ने एक्सपोजर विजिट के लिए गोरखपुर का शैक्षिक भ्रमण किया।
विद्यालय के बच्चों ने एम्स और रेलवे म्यूजियम गोरखपुर का शैक्षिक भ्रमण किया। दोनों जगह पर बच्चों को तमाम ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की।शिक्षकों ने गोरखपुर से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।बच्चे के प्रश्नों को निस्तारित भी किया।
बच्चे इस भ्रमण से बहुत उत्साहित,खूब आनंद उठाए। इस अवसर पर नोडल संकुल शिक्षक अब्दुर्रहीम ,जलालुद्दीन, नसीबा ख़ातून, ममता सोनी, जया रत्ना स्कूली के सहयोग में लगे रहे।

