दो बाइकों में भिड़ंत, चार घायल
1 min read
चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख एक को कैली हॉस्पिटल और एक को जिला अस्पताल किया रेफर
संतकबीरनगर। शनिवार को बीएमसीटी बस्ती- मेहदावल मार्ग पर स्थित दरियाबाद पुल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई तेज भिड़ंत में चारों घायल हो गये जिसमें दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक को कैली और एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बीएमसीटी बस्ती- मेहदावल मार्ग पर स्थित दरियाबाद पुल के पास शनिवार को लगभग 2.15 बजे हटवा थाना दुधारा निवासी नसीम अहमद पुत्र तफज्जुल हुसेन जो कि एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में शिक्षक हैं विद्यालय से अपनी मोटरसाइकिल एच. एफ डीलक्स यूपी 58 एएफ 4509 से जा रहे थे अभी वह दरियाबाद पुल के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार एच. एफ डीलक्स यूपी 51ए डब्ल्यू 5654 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जिससे नसीम अहमद को गंभीर चोटेंं आईं हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कैली अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार अमरसेन पुत्र राम सेवक(16), सोनू पुत्र अज्ञात(15), हिमांशु पुत्र अज्ञात(16) निवासी हटवा बाजार जनपद बस्ती
को चोटे आई हैं जिसमें अमरसेन व सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है तो हिमांशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

