उजियार के लाल ने बढ़ाई देश की शान, फिनलैंड में मिला पीएचडी में प्रवेश
तप्पा उजियार के लाल ने विदेश में अपना लोहा मनवाया है। फिनलैंड के एल यू टी विश्वविद्यालय से *बायो रिफाइनरी में नवीन कम दूषक और सूक्ष्मजीवी सेल्यूलोज मेंबरेन विषय पर शोध* करने का मौका मिला है।

मेरि क्यूरी स्कॉलरशिप से लाभान्वित
अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप मेरी क्यूरी हेतु मो खालिद का चयन हुआ है। चार साल के पीएचडी का कोर्स यूरोप के तीन देश फिनलैंड,स्पेन और एस्टोनिया देश की तीन यूनिवर्सिटी से पूरा करेंगे।इस कोर्स को पूरा करने के लिए मेरी क्यूरी स्कॉलरशिप से कई सुविधाएं मिलेंगी।प्रवेश की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
चार शोधपत्र हो चुके प्रकाशित
मो खालिद जफीर के अबतक चार शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।जो गन्ने की खोई,चावल की भूसी से पानी की सफाई और काजू के छिलके के सदुपयोग से संबंधित हैं।

