स्वास्थ्य एक संसाधन है जो किसी व्यक्ति को समाज में अपना कार्य करने में मदद करता है, न कि अपने आप में एक लक्ष्य- मौलाना नूरुल होदा क़ासमी
1 min read
दरियाबाद में फ्री मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावां के पैराडाइज़ इंटरनेशनल एकेडमी दरियाबाद परिसर में अल फारूक बैतुलमाल वेलफेयर फाउंडेशन व
जामिया अरबिया उमर फारूक चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
अल फारूक बैतुलमाल वेलफेयर फाउंडेशन व
जामिया अरबिया उमर फारूक चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना नूरुल होदा क़ासमी ने फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक क्षेत्रों में संतुलन, संपूर्णता, ऊर्जा, और सुख की अनुभूति को दर्शाता है। स्वास्थ्य एक सकारात्मक अवधारणा है जो सामाजिक और व्यक्तिगत संसाधनों के साथ-साथ शारीरिक क्षमताओं पर भी जोर देती है। ” इसका मतलब यह है कि स्वास्थ्य एक संसाधन है जो किसी व्यक्ति को समाज में अपना कार्य करने में मदद करता है, न कि अपने आप में एक लक्ष्य। एक स्वस्थ जीवन शैली आपको अर्थ और उद्देश्य के साथ एक पूर्ण जीवन जीने की अनुमति देती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। हमारा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से समाज की खिदमत कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
इस दौरान न्यूरो सर्जन डॉ. मंज़र कमाल, नेत्र सर्जन डॉ. फरहा दीबा खान, चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. जुनैद अहमद खान, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. आलम, डॉ. राशिद अहमद खान, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आफरीन ख़ानम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नूर जहां ख़ानम आदि चिकित्सकों ने मरीजों को देखा और निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर फज़लुल्लाह नूर, रहमतुल्लाह नूर, मुहम्मद अहमद, इरफ़ान अहमद, एजाज अहमद, इमरान अहमद, हाफ़िज़ राशिद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

