अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर उसका प्रयोग करें- सरोज शर्मा
1 min read
सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता- मुजीबुल्लाह
सनाबिल गर्ल्स इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति और पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन
संतकबीरनगर। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर उसका प्रयोग करना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है।

उक्त बातें महिला थानाध्यक्ष सरोज शर्मा ने सनाबिल गर्ल्स इंटर कॉलेज रसूलपुर मूड़ाडीहा बेग में मिशन शक्ति और पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी।
नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता। इसके लिए निरंतर मेहनत, लक्ष्य प्राप्त करने का जूनून होना चाहिए। असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
समारोह को प्रशिक्षु सीओ/ थानाध्यक्ष प्रियम राज शेखर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक हाजी मोहम्मद सलीम और संचालन अफजलुद्दीन ने किया।
इस अवसर पर फैजान अहमद, मोहम्मद सालिम शेख, मोहम्मद आजम चौधरी, मोहम्मद आसिम, मुजीबुर्रहमान, अनस नदवी, हुजैफा, शब्बीर अहमद, हाफिज मुहम्मद कासिम, गुफरान जुनेद
आदि मौजूद रहे।

