सिसवा तालिब में हुई सोशल ऑडिट, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कार्यों को सराहा
संतकबीरनगर। शुक्रवार को सोशल ऑडिट टीम ने विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के गांव सिसवा तालिब में ग्राम प्रधान द्वारा कराये कामों को लेकर खुली बैठक कर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान सहित काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विकास खंड सेमरियावां के गांव सिसवा तालिब
में शुक्रवार को सोशल आडिट टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमसुद्दीन द्वारा मनरेगा के तहत कराये गये कामों को लेकर ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमसुद्दीन द्वारा गांव में कराये गये विकास कार्यों की जमकर तारीफ की।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शमसुद्दीन, प्रेम नारायण, रामराज, राजू, सम्पत, जयराम, गोपाल, अशोक कुमार, विनोद, जमील अहमद, अलीमुल्लाह, मौलाना निसार अहमद, मुश्ताक अहमद, नासिर अहमद, अताउल्लाह, सांवरी देवी, कुसुम देवी, आरती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

