डा. अंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे- मुनीर आलम खान
संतकबीरनगर। शुक्रवार को विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के गांव दुधारा स्थित एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उनके द्वारा किए गये कार्यों को याद किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीर आलम खान ने कहा कि ने कहा डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।
उन्होंने कहा कि एक भारतीय अर्थशास्त्री, न्यायविद, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे, जिन्होंने भारत की संविधान सभा की बहसों और सर बेनेगल नरसिंह राव के पहले मसौदे के आधार पर भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता की थी । अंबेडकर ने जवाहरलाल नेहरू की पहली कैबिनेट में कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्य किया।
इस मौके पर मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुस्सलाम, जुबेर अहमद, ओबैदुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

