संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत जांच में जुटी पुलिस
1 min read
मंगलवार को दुधारा थाना क्षेत्र के भरवलिया बूधन गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी जहां मौके पर दुधारा एसओ मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गये। मुकामी पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर ससुरालियों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना दुधारा क्षेत्र के गांव भरवलिया बूधन निवासी दुर्गावती 21 वर्षीय पति विजय कुमार बीती रात को दो वर्षीय बच्चे व परिजनों के साथ खाना बना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी। सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला और देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। जिसकी उन्होंने तत्काल डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक दुधारा प्रियम राज शेखर पांडे मय फोर्स के साथ पहुंच गये। इसके बाद पुलिस शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी। जहां मौके पर पहुंचे सीओ खलीलाबाद ने इस सम्बन्ध में मीडिया को दी गयी बाईट में बताया कि अपने ही दुपट्टे का फंदा बनाकर महिला ने आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भौतिक गतिविधियों को पूरा किया है मामले की गंभीरता से जांच करायी जा रही है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
______________________
तीन वर्ष पहले हुआ था प्रेम-प्रसंग विवाह
आटांकला गांव निवासी 21 वर्षीय मृतक दुर्गावती और विजय कुमार का
प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था दोनों का विवाह वर्ष 2022 में खलीलाबाद स्थित समय माता मंदिर में हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और इनका एक 2 वर्ष का बच्चा भी है। पति विजय कुमार परिवार के पालन-पोषण के लिए इधर कुछ दिनों से मुम्बई में काम काज करता है। न जाने बीते रात ऐसी कौन सी बात हो गयी कि दुर्गावती ने खुद को मौत के घाट उतार लिया। फिलहाल घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है सभी लोग घटना से अचंभित हैं।
मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतका के भाई मुकेश यादव पुत्र बाबूराम आटा कला की तहरीर पर मृतका के पति विजय यादव पुत्र राम सुमेर यादव, ससुर राम सुमेर यादव पुत्र राजाराम, सास बिदुला पत्नी राम सुमेर यादव के विरुद्ध धारा 85,80 बीएनएस एक्ट व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

