अलहुदा पब्लिक स्कूल को हाईस्कूल तक सीबीएसई की मिली मान्यता
1 min read
मान्यता मिलने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर
संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के चैनपुर मूडाडिहाबेग स्थित अलहुदा पब्लिक स्कूल को हाईस्कूल तक सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो गई हैं। मान्यता मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।
अपनी उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और समर्पित शिक्षण स्टाफ के लिए मशहूर अलहुदा पब्लिक स्कूल चैनपुर मूडाडिहाबेग को हाई स्कूल तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) की मान्यता मिलने पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं।
विद्यालय के प्रबंधक फैज़ान अहमद ने बताया कि अलहुदा पब्लिक स्कूल अब सीबीएसई के दिशा- निर्देशों के तहत 9 वीं से 10 वीं कक्षा तक की शिक्षा प्रदान करेगा। जिससे हमारे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और व्यापक अवसर मिलेंगे। शैक्षिक सत्र 2025-26 में अप्रैल 2025 से कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जायेगा।
इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई।
इस अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज मूडाडिहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबल्लाह, ज़फीर अली करखी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार, मिन्हाज अहमद, रमेश चंद्र, सुफियान अहमद, डॉ. मुनाजिर बारी, शैलेन्द्र कुमार, मुहम्मद आजम आदि मौजूद रहें।

