पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार, भेजा जेल
1 min read
दुधारा। संतकबीरनगर
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुधारा प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा जयप्रकाश दूबे, का0 भूपेन्द्र दूबे, का0 श्रीप्रकाश यादव ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 321/2024 धारा 376D भा0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त बादशाह उर्फ तौफिक पुत्र शफीक निवासी उसरा शहीद थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर को ग्राम चोरहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी की बहन के साथ शौच के लिए जाते समय दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी तथा दुष्कर्म की वीडियो बनाकर वायरल किया गया था, जिसके संबंध में वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 04.08.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

