शुद्ध पेयजल के लिए लगा इंडिया मार्का हैंडपंप एक वर्ष से खराब
एएच एग्री इंटर कालेज उजियार दुधारा का मामला
प्रधानाचार्य ने डीएम को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र
सेमरियावां। क्षेत्र के एएच एग्री इंटर कॉलेज उजियार दुधारा में शुद्ध पेयजल हेतु लगे दो इंडिया मार्का हैंडपंप विगत एक वर्ष से खराब है और चबूतरा भी टूटा हुआ है जिसको लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी, जिला मंत्री गिरिजानन्द यादव, मोहीबुल्लाह खान ने जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर को शिकायती प्रार्थना पत्र सौपा। शिकायती प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि विद्यालय में 1500 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं जिन्हें शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए दो इंडिया मार्का हैंडपंप लगाए गये थे जो कि विगत एक वर्ष से खराब है और चबूतरा भी टूटा हुआ है बार बार शिकायत के बाद भी अब तक ठीक नहीं कराया गया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को दूरभाष पर तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया है।

