योगदा सत्संग के भक्तों द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
दिनांक 21 जुलाई रविवार
गुरु पूर्णिमा का पर्व योगदा सत्संग ध्यान मंडली मेहदावल, संत कबीर नगर में योगदा सत्संग के भक्तों द्वारा मनाया गया । सुबह 7:00 बजे से प्रभात फेरी के साथ सांय 4:30 से 6 तक गुरु महिमा, भजन, कीर्तन और भंडारे के साथ संपन्न हुआ। योगदा सत्संग सोसाइटी के योग के महान गूरू श्री श्री परमहंस योगानंद पर प्रकाश डालते हुए गुरु शिष्य के संबंध पर विस्तार से बताया गया। श्री परमहंस योगानंद जी 1920 में अमेरिका गए और वहां पर पूरे विश्व में आधुनिक क्रिया योग विज्ञान का प्रचार प्रसार किया, जो ईश्वर साक्षात्कार का एक उच्चतम मार्ग है। आगे कहा गया कि गुरु और शिष्य सम्बन्ध में आपस में पूर्ण निष्ठा होनी चाहिए । जो भक्त गुरु एवं उनकी शिक्षाओं में निष्ठावान,अनुशासित, आज्ञापालक,विनम्र एवं विस्वासवान है तथा योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया/ सेल्फ रिलाइजेशन फैलोशिप की शिक्षाओं एवं आध्यात्मिक प्रविधियों का अभ्यास करता है, तिव्रता से ईश्वर प्राप्ति में अग्रसर होता है। मेंहदावल के कैप्टन राम नयन, रामजी जयसवाल, राधेश्याम जयसवाल ध्रुव कुमार चौरसिया, शीवजी तथा भक्तजन सपरिवार और मित्रों के साथ उत्साह के साथ गुरु पुर्णिमा का पर्व मनाया।

