विद्यालय मर्जर से गरीब बेसहारा मजदूरों के बच्चे होंगे शिक्षा से वंचित ,अंबिका देवी रविवार के दिन चलाया शिक्षकों ने ट्विटर अभियान
संतकबीरनगर।उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवार के दिन जनपद के सभी नौ ब्लाकों के शिक्षकों ने विद्यालय मर्जर के विरोध में ट्विटर अभियान में हिस्सा लिया।एक बजे से शुरू इस अभियान में जनपद के सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।एक्स पर रविवार के दिन # जस्टिस फॉर स्कूल चिल्ड्रन नंबर एक ट्रेडिंग पर रहा।
जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि विभाग द्वारा जनपद के प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर के नाम पर बंद किया जा रहा है।प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को सरप्लस के नाम पर प्रधानाध्यापक विहीन किया जा रहा है।संविलयन के नाम पर भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद को समाप्त कर दिया गया। सैकड़ों रसोइया के पद समाप्त हो जाएंगे।

जिला उपाध्यक्ष विजय नाथ यादव,मंत्री ओम प्रकाश ,कोषाध्यक्ष के सी सिंह ने कहा कि
सरकार 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करके ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है ।साथ ही 149 तक की छात्र संख्या वाले प्राथमिक एवं 99 तक की संख्या वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद समाप्त कर रही है । अब स्कूल बिना हेड मास्टर के चलाने की योजना है।जिससे शिक्षकों की पदोन्नति के अवसर ही समाप्त हो गए हैं ।स्कूल बंद होने से हजारों रसोइयों की सेवा समाप्त होगी साथ ही भविष्य में शिक्षक बनने की उम्मीद लगाये बैठे डी एलएड/बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं हो पायेगी ।
प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव और जफीर अली जिला उपाध्यक्ष कहा कि
हमारी माँग है कि कोई भी विद्यालय बंद न किया जाये ।यदि सरकार वास्तव में शिक्षा का हित चाहती है तो प्रत्येक कक्षा पर एक सहायक अध्यापक एवं प्रत्येक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से नियुक्त किया जाये ।

8 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर धरना*
प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने शिक्षकों का आह्वान किया कि
सरकार के इस निर्णय से प्रभावित रसोइया ,अभिभावक,ग्राम प्रधान और शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि 8 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रस्तावित धरने में उपस्थित होकर अपनी मांगों का समर्थन करें ।

