बेलहर, संतकबीरनगरः ग्राम प्रधान के अगवाई में सघन वृक्षारोपण का हुआ आयोजन ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति किया गया जागरूक बताया गया वृक्षारोपण का महत्व ।
बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत समन्था ग्राम प्रधान विश्व नाथ मौर्य और भेलाखर्ग कला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिजय शंकर गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों वृक्ष जगह जगह लगायें गये। उपस्थित ग्रामीणों को ग्राम प्रधान विश्व नाथ मौर्य द्वारा वृक्ष हमारे जीवन दाता नामक कहानी बताई गई कि यदि वृक्ष नहीं रहेगे तो जीवन हमारा अधूरा रहेगा इस लिए
सभी लोग अपने खेत खलिहान जहां भी जमीन खाली हो वृक्ष जरूर लगाएं वृक्षारोपण से जहां हमें आक्सीजन मिलेगा वहीं गर्मी में शीतलता और बारिश में सहायक होता है वृक्ष , वृक्ष पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों को प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों तरह के लाभ देते हैं इस लिए हम सभी का कर्तव्य है कि वृक्ष जरूर लगाएं।
इस दौरान ग्राम प्रधान विश्व नाथ मौर्य, राम सूरत चौधरी, परशुराम, तौलन प्रसाद, राम सम्भू, राम सवारे, मोहम्मद जैस, गूने , बेचन ,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

