संघर्षों के दम पर लागू होगी एनओसी विहीन ट्रांसफर नीति-संजय द्विवेदी*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक संवाद कार्यक्रम संपन्न
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक द्वारा शिक्षक संवाद कार्यक्रम के तहत नेता जी सुबास चंद्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राम चंद्र टूटी शुक्ला व संचालन विट्टू सिंह ने किया। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों को एनओसी विहीन ट्रांसफर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। संघर्षों के दम पर एडेड स्कूलों में एनओसी विहीन ट्रांसफर नीति लागू होगी।
शिक्षकों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने व चिकित्सा भत्ता सुविधा का लाभ देने के लड़ाई निर्णायक दौर में है। शिक्षक स्वाभिमान को जिंदा रखने किए संगठनों का जीवित रहना जरूरी है, इसलिए संगठन का साथ दीजिए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अभय कुमार, रविंद्र वर्मा, सुनील जायसवाल, सुरेश पांडेय, अजय मिश्रा, साधना द्विवेदी, शैलेंद्र गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।राम नरेश चौधरी इंटर कालेज रमवापुर सरकारी में संवाद का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश चौधरी व संचालन सोने लाल पटेल ने किया। बैठक में शिक्षकों के सवालों का जनाब देते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि बकाया डीए का भुगतान इसी सप्ताह के अंत तक हो जायेगा। निर्वाचन ड्यूटी के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान के लिए जिलाधिकारी से मिलकर प्रयास कर रहा हूं। मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान हो गया है, शेष बचे शिक्षकों का भुगतान 15 अगस्त के पूर्व हो जायेगा। इस दौरान विशाल सैनी, शिवमूरत, बलिराम यादव, राम जीत यादव, अजय वर्मा, वरन सिंह, आशुतोष शुक्ला, रेनू यादव, प्रतिभा वर्मा, अनिता यादव सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।
सम्राट अशोक इंटर कालेज कराहना व पब्लिक इंटर कालेज अम्थरी निघूरी में संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, जयहिंद, परवेज आलम, अफजल खान, राजेश मिश्रा, हनुमान प्रसाद,परमात्मा गुप्ता, कमलेश कुमार व गुलाब चंद्र मौजूद रहे।

