पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं- गुड्डू विश्वकर्मा
1 min read
संतकबीरनगर।
रविवार को विकास खंड बेलहर कला के गांव लोहरौली ठकुराई में स्थित श्री श्री काली माता मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू विश्वकर्मा ने वृक्षारोपण किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू विश्वकर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण वह प्रक्रिया है जिसमें वृक्षों के पौधों को भूमि सुधार या भूनिर्माण उद्देश्यों के लिए रोपित किया जाता है। वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं। पेड़ों से हमें कागज़ की भी प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाने से पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इससे हवा शुद्ध होती है, पानी की बचत होती है, जलवायु नियंत्रण में मदद मिलती है, मिट्टी सुरक्षित रहती है और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ होता है ।
इस दौरान मौलाना मुहम्मद यूसुफ, विनोद विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

