बेलहर क्षेत्र समन्था सियाकटाई रमवापुर पिपरा में हुई सोशल आडिट की बैठक
1 min read
सोशल आडिट टीम ने बैठक कर किया जांच
बेलहर।
सोशल ऑडिट टीम ने शासन के निर्देशन में गांव में मनरेगा से हुए विकास कार्यो की जमीनी हकीकत परखने के साथ ही ग्रामीणों संग बैठक कर जानकारी ली आज दिन बुधवार को बेलहरकला ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायत पिपरा प्रथम,सोनौरा गुमान राय, समन्था,रमवापुर, सियाकटाई , सोशल आडिट टीम द्वारा मनरेगा से हुए विकास कार्यों का टीम द्वारा सत्यापन किया इस दौरान स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यो का ग्रामीणों संग बैठक कर सत्यापन भी किया मनरेगा के तहत 2023-24 में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन टीम द्वारा किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास की प्रगति के बाबत जानकारी भी लाभार्थियों से लिया गया। ग्राम प्रधान विश्वनाथ मौर्य
के द्वारा करवाये गए विकास कार्यों से सहमति जताई।
ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया कि ग्राम पंचायत समंथा मे कृष्ण चन्द्र चौधरी के घर से गंगा विष्णु के घर तक नाला कार्य हुआ है, शिव मंदिर के पूर्व अमृत सरोवर निर्माण कार्य हुआ है, ग्रामीणों ने सहमति जताई।
इस दौरान ग्राम प्रधान कोमल प्रसाद , डिंपल सिंह ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष बेलहर विश्वनाथ मौर्य, धनुष धारी यादव, श्यामजी यादव, शिवशंकर चौरसिया एडीओ पंचायत पंकज सिंह, सौरभ चौधरी, टीम बीसैक अखिलेश शर्मा शलनी त्रिपाठी पंचायत सहायक सतपाल, रामवती मौर्य, कमलेश कुमार, रामसूरत, चौधरी कृष्ण प्रताप चौधरी, राम सवेरे ,शिवपूजन, गायत्री ,गुड़िया, कमलावती देवी, आरती,आदि लोगो मौजूद रहे।

