ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान के लिए उठी आवाज
मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया 7 सूत्रीय ज्ञापन
संत कबीर नगर
ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में मंगलवार को तहसील इकाई मेहदावल द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के निर्देशन तथा तहसील अध्यक्ष मेहदावल महबूब पठान के नेतृत्व तथा जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह के देखरेख में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक अनिल त्रिपाठी (मेहदावल विधानसभा क्षेत्र–312) से उनके आवास (कर्मा कला) पर मिला।
इस दौरान संगठन ने विधायक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं, बावजूद इसके उन्हें न तो पर्याप्त सुरक्षा मिलती है और न ही कोई विशेष सरकारी सुविधा।
ज्ञापन में शामिल प्रमुख 7 मांगें
1. तहसील स्तर पर मान्यता – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के 2004 के शासनादेश में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के तहसील स्तरीय संवाददाताओं को मान्यता दी जाए।
2. सुरक्षा समिति में भागीदारी – जिला व तहसील स्तर पर गठित स्थाई पत्रकार सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें हों तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए।
3. स्वास्थ्य व यात्रा सुविधा – ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए तथा यूपी परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए।
4. राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व – प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
5. लखनऊ में कार्यालय – राजधानी लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन के लिए नि:शुल्क कार्यालय भवन उपलब्ध कराया जाए।
6. ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन – ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन एवं समाधान हेतु पृथक आयोग का गठन किया जाए।
7. फर्जी मुकदमों पर रोक – कवरेज के दौरान विवाद की स्थिति में पत्रकारों पर सीधे एफआईआर दर्ज करने से पूर्व किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य की जाए।
विधायक अनिल त्रिपाठी ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे तथा सदन में भी पत्रकारों की आवाज बुलंद करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह जिला मीडिया प्रभारी सुनील अग्रहरि, विनोद अग्रहरि,प्रेम नारायण राय,अब्दुल करीम,अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

