जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन
1 min read
जनपद के समस्त धान क्रय केन्द्रों पर खरीद से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, धान खरीद की प्रक्रिया में किसानों की सुविधाओं का रखा जाए विशेष ध्यान – डीएम
संत कबीर नगर 30 अक्टूबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद में धान की खरीद से संबंधित कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/जिला खरीद अधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में शासन द्वारा धान खरीद का लक्ष्य 40000 मी0टन0 निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (कामन धान 2369 रू० प्रति कु० एवं ग्रेड ए 2389 रू० प्रति कु०) निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में धान की खरीद 01 नवम्बर 2025 से दिनांक 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। क्रय केन्द्र प्रातः 9:00 से सायं 5:00 बजे तक खुले रहेंगे। जनपद में कुल 40 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें से खाद्य विभाग के 20, पी०सी०एफ० के 15, पी०सी०यू० के 03. मण्डी समिति के 01 एवं भा०खा०नि० के 01 क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया गया है।

धान की खरीद तथा किसानों का धान सुविधाजनक तरीके से क्रय केन्द्र पर खरीदा जा सके इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी समस्त क्रय संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारियों तथा धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था पूर्ण कराते हुये अपने क्रय केन्द्र प्रभारियों की उपस्थिति, (सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) सुनिश्चित करें। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर अनिवार्यरूप से बांट माप विभाग से सत्यापित कांटे, नमी मापक यंत्र, कांटा, छलना तथा बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसानों का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है। अतः समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी डी०एस०सी० बनवा लें जिससे की किसानो के भुगतान में कोई समस्या न हों।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद वर्ष 2025-26 में जनपद में धान विक्रय हेतु अभी तक 1200 कृषकों द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराया गया है. जिसमें से मात्र 168 किसानो का सत्यापन हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों/ तहसीलदारों / लेखपालों को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों का सत्यापन तीव्रगति से किया जाये। जिससे कृषकों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी अपने-अपने केन्द्रों पर बैनर समय से अवश्य प्रदर्शित करें तथा शासन द्वारा जारी क्रय नीति के अनुसार क्रय केन्द्रों पर कृषकों का धान *पहले आओ-पहले पाओ* के सिद्धान्त पर क्रय किया जायेगा परन्तु यदि किसी क्रय केन्द्र पर उसकी दैनिक खरीद क्षमता से अधिक किसान पहुंचतें है तो क्रय केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए आफ लाइन टोकन की व्यवस्था की जाये, ताकि धान की आवक पर्याप्त होने की दशा में केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मण्डी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मण्डी में कैम्प लगा कर खराब उपकरणों यथा नमी मापक यंत्र, कांटा बांट इत्यादि को सही कराये। समस्त क्रय केन्द्रों पर 01 काटें रखे जाये तथा किसानों के सुविधा हेतु व्यवस्था पूर्ण करा ली जाये। क्रय केन्द्रवार लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जाये तथा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी अनिवार्य रूप से दैनिक लक्ष्य का विभाजन करते हुये खरीद का कार्य सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रबन्धक, पी०सी०एफ०/पी०सी०यू० को निर्देशित किया गया कि अपने प्रत्येक क्रय केन्द्र पर बोरो की उपलब्धता करके अवगत करायें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश यादव, समस्त चकबन्दी अधिकारी, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति खलीलाबाद, सहायक आयुक्त व सहायक निबन्धक, (सह०), जिला प्रबंधक, पी0सी0एफ0 / भा0खा0नि0, समस्त विपणन निरीक्षक / क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं समस्त क्रय एजेन्सियों के क्रय केन्द्र प्रभारी, चकबन्दी/राजस्व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

