जीपीए जिला इकाई के विधिक सलाहकार बनाए गए अवधेश पांडेय जी, बधाईयों का लगा तांता
संत कबीर नगर| रविवार को संत कबीर के विकास खंड खलीलाबाद में आयोजित कार्यक्रम में अवधेश पांडेय जी को सर्व सहमति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई संत कबीर नगर के विधिक सलाहकार नियुक्त किए गए | इस दौरान उनका भव्य रूपी सम्मानित किया और सभागार तालियों से गूंज उठा |
अवधेश पांडेय जी सभा को संबोधित करते हुए बोले कि ‘ मैं सभी साथियों को धन्यवाद करता हूं और सभी पत्रकार साथियों से वादा करता हूं मै अपने कार्यत्व को निस्वार्थ व निःशुल्क निभाऊंगा| संगठन के सभी पत्रकार साथियों की लड़ाई हर तरीके से लडूंगा |
इस बैठक व सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी जी, महबूब पठान, अतहरुल बरी, विनोद भारद्वाज, सुनील श्रीवास्तव , केके निर्भीक, रवि सिंह, चंदन बरनवाल,आलोक बरनवाल, इजहार शाह,करीम मेंहदावली , डॉ बेचन यादव,आफताब आलम, केसी चौधरी अन्य सभी सम्मानित साथीगण उपस्थित रहे और सभी ने अवधेश पांडेय जी को बधाई दी |

