पोस्टर प्रतियोगिता से रचनात्मक दृष्टिकोण की पहचान होती है,मुजिबुल्लाह
सेमरियावां।
नेशनल इंटर कॉलेज मूंडाडीहा बेग में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में शामिल एवं सफल विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य मुजिबुल्लाह ने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता एक प्रकार की कला है। इससे विभिन्न गुणों का सृजन होता है। रचनात्मक दृष्टिकोण का संचार होता हैं।
दस्तक अभियान अंतर्गत दिमागी बुखार, अन्य वेंटर जनित रोग,जल जनित रोग, एक्यूट डायरिया डिजीज से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

अनुष्का निगम ने दिमागी बुखार, श्रवण ने वेंटर जनित रोग, शिवांगी राज ने जनित रोग तथा सोनू कुमार ने एक्यूट डायरिया डिजीज से संबंधित पोस्टर को बनाया।
श्रवण ने प्रथम, अनुष्का को द्वितीय तथा दीप शिखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर श्री बदरे आलम उप प्रधानाचार्य,श्री फैयाज अहमद कुरैशी,श्री निसार अहमद, श्री सेराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, श्री खालिद कमाल, जुनैद अख्तर, राम दयाल, मंशौल हक आदि लोग उपस्थित रहे।

