मेधावी छात्र छात्राओं को प्रबंधक ने किया सम्मानित
1 min read
शिक्षा ही एक अमूल्य धन ना चोर चुरा सकता है ना कोई बांट सकता है प्रवंधाक रामनरेश चौधरी
शुक्रवार को सांथा विकास खण्ड क्षेत्र के श्री राम नारेश चौधरी कृषक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमवापुर सरकारी मीटिंग हॉल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि तथा प्रबंधक श्री राम नारेश चौधरी सहित प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया। इसके बाद मेधावी छात्र छात्राओं को उपस्थित बच्चों को को लक्ष्य हासिल करने के लिए कार्य में पूर्ण रूप से समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। वहीं सा आ शीतल चौधरी ने छात्र-
छात्राओं को पूरी लगन से अध्ययन कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करके देश सेवा के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी। वहीं चन्द्रशेखर आजाद के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी के लिए उनके बलिदान सम्बन्धी प्रसंग प्रस्तुत कर प्रेरणा लेने का आवाहन किया। संचालाक कर्ता सा आ रामजीत ने कहा कि जिलेभर में नौवा स्थान हमरा विधालय प्राप्त किया है हाईस्कूल में टाप टेन 10बच्चे इस प्रकार 1- इन्टर में 10 बच्चो ने टापटेन किया इन बच्चों को सम्मानित किया गया विद्यालय के 20 विद्यार्थियों में फिजा आफतब द्वारा पहला स्थान हासिल करने पर विद्यालय प्रबंधन राम नारेश चौधरी प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को
हाईस्कूल परीक्षा में 1 – फिजा आफताब 93.83 प्रतिशत 2- अंकित 90 प्रतिशत 3-नेहा 86.23 प्रतिशत 4-अंशिका सिंह 85.प्रतिशत 5-रुचि 85 प्रतिशत 6-नंदिनी 84 प्रतिशत 7- सुफिया खातून 83.17 प्रतिशत 8- अतुल कुमार 83.16 प्रतिशत 9-अजरा खातून 82.3 प्रतिशत 10- श्वेता 81.67 प्रतिशत
इंटर की छात्रा-छात्र 1-बबीता कुमारी 84 प्रतिशत 2-खुशबू 83.8 प्रतिशत 3- रेखा यादव 80.2 प्रतिशत 4- अब्दुल मोईद 79.6 प्रतिशत 5-गंगोत्री 78 प्रतिशत 6-सबिया खातून 76.6 प्रतिशत 7-सुर्मिला 73.8 प्रतिशत प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी प्रबंधक श्री राम नरेश चौधरी द्वारा गोल्ड मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
प्रसन्नता व्यक्त कर ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया
गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री राम नरेश चौधरी प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी सहायक अध्यापक विजय कुमार चौधरी विशाल सैनी रामानुज राम जीत वरुण सिंह वरन सिंह बृजेश चौधरी अजय चौधरी रामतुल्ह चौधरी रामसुभग वर्मा अनीता यादव प्रतिभा वर्मा सरकारी सामेन्द्र कुमार आशुतोष शुक्ला हजारी लाल चौधरी अजय कुमार बिकास चौधरी मोनू प्रसाद हीरालाल चौधरी विकास कुमार बलराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे

