सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत का हुआ भव्य कार्यक्रम विदाई समारोह
बुधवार को पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में मेहदावल ब्लाक के सभागार में सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान प्रवक्ता अभिनव रवि वत्स एवं मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार एडीओ पंचायत बेलहर कला पंकज सिंह मत्स्य विभाग के अधिकारी सहित मेहदावल व्लाक बेलहर व्लाक सांथा व्लाक के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारी उनके कार्य प्रणाली की सराहना की।
खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। आने वाले को एक दिन जाना ही पड़ता है। ऐसे में हमें इसे दिनचर्या के रूप में लेना चाहिए। विदाई समारोह में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को ग्राम विकास अधिकारी अभिनव रवि वत्स, एडीओ पंचायत पंकज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, देव प्रताप सिंह, राजेश सिंह कुशवाहा, अजित सिंह, देवेश कुमार गोस्वमी, सुशील कुमार सिंह, एकाउंटेंट प्रवीन कुमार यादव, एपीओ अजित सिंह,
ने संबोधित किया।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय, एडीओ पंचायत पंकज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अभिनव रवि वत्स, देवेश कुमार गोस्वमी, सुशील कुमार सिंह, एकाउंटेंट प्रवीन कुमार यादव, एपीओ अजित सिंह, राजेश सिंह कुशवाहा,देव प्रताप सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे

