प्रेस मान्यता समिति की बैठक से संबंधित सूचना।
संत कबीर नगर 16 अप्रैल, 2025 (सूचना विभाग)। जनपद के समस्त सम्मानित प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुओं को सादर सूचनार्थ अवगत कराया जाता है कि सूचना निदेशालय स्तर पर राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय प्रेस मान्यता के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण कर निस्तारण हेतु गठित उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति की बैठक *दिनांक 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को* आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त के क्रम में सभी पत्रकार बंधुओ को सादर सूचित किया जाता है कि अपनी प्रेस मान्यता से संबंधित पत्रावली *दिनांक 18 अप्रैल 2025 (शायं 05:00 बजे तक) जिला सूचना कार्यालय, संत कबीर नगर में अवश्य जमा कर दें*, जिससे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए प्रेस मान्यता से संबंधित पत्रावली को प्रेस मान्यता समिति की बैठक में उक्त नियत तिथि पर प्रस्तुत किया जा सके।
सूचना अधिकारी, संत कबीर नगर।

