अव्यवस्था में हरिशंकरी पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न विधायक ने जताई नाराजगी
1 min read
नाथनगर ब्लाक परिसर का मामला
संतकबीरनगर । पर्यावरण दिवस के अवसर पर नाथनगर ब्लाक परिसर में सीडीओ हरिकेश त्रिपाठी, धनघटा भाजपा विधायक गणेश चन्द्र चौहान, भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख रामवृक्ष यादव , भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने बुधवार को हरिशंकरी पौधा रोपण किया। इस दौरान विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने नाथनगर पीओ मनरेगा विवेकानंद मिश्र पर भड़क गए और नाराजगी जाहिर की कहा की जिले के सीडीओ एवं क्षेत्र के विधायक के सामने टूटी हुई बाल्टी से हरिशंकरी पौधारोपण कार्यक्रम में पानी डाला जा रहा है यह ठीक नहीं है इस तरह से जुगाड़ से काम नहीं चलेगा इस लापरवाही से जिले के सीडीओ एवं क्षेत्र के विधायक का अपमान किया जा रहा है।इस व्यवस्था से काम नही चलेगा। बीडीओ विवेकानंद मिश्रा ने कर्मचारियों को इस संबंध में फटकार लगाया फिर भी अव्यवस्था में पौधारोपण किया गया। अतिथियों ने बताया कि हरिशंकरी पौध रोपण कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे पीपल , बरगद ,पाकड़,ऑक्सीजन के लिए संजीवनी है। इस कार्यक्रम में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति को पौध रोपण करना चाहिए । इस मौके पर नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव , बीडीओ रूपनारायण भारती ,मनरेगा विवेकानंद मिश्र एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी,एपीओ मेराज उल हक ,जुग्गीलाल शर्मा ,संजय, इंद्रेश यादव, जितेंद्र कुमार ओझा ,संजय पांडे ,संदीप शुक्ला, दिलीप कुमार, रामराज, आदि लोग मौजूद रहे ।

