ग्रापए तहसील खलीलाबाद के पत्रकारों ने प्रभारी निरीक्षक को पांच सूत्रीय माँग-पत्र सौंपा
1 min read
संत कबीरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील खलीलाबाद के तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी तथा मंडल प्रवक्ता /मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे को पांच सूत्रीय माँग-पत्र सौंपा।

मांग पत्र में कहा गया है कि खबर संकलन में दिक्कत आ रही है थाना पर एक मीडिया हेल्पडेस्क बनाया जाय, खबर संकलन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों को डराने धमकाने की कोशिश की जाती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो, खबर संकलन के दौरान मारपीट की स्थिति आ जाती है ऐसे समय में त्वरित सुरक्षा उपलब्ध हो, थाने में बने मीडिया सेल व्हाट्सअप ग्रुप को सक्रिय किया जाय तथा घटना दुर्घटना की सूचना नियमित रूप से शेयर की जाय, थाना क्षेत्र के पत्रकारों के साथ प्रत्येक माह की प्रथम रविवार को संगोष्ठी की जाय ताकि आपसी समन्वय बना रहे।
इस दौरान मनव्वर हुसेन, गंगेश्वर मिश्रा, सुभाष मणि त्रिपाठी, नूर आलम सिद्दीकी, तरीकत हुसैन सिद्दीकी,जावेद अहमद, इजहार अहमद शाह, एजाज अहमद, खुर्शीद आलम, अतीक अहमद, नसीम अहमद, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
प्रत्येक माह की प्रथम रविवार को होगी संगोष्ठी
दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने बताया कि ग्रापए तहसील खलीलाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने जो मांग पत्र सौंपा है उसका निस्तारण कराया जाएगा। हर महीने की प्रथम रविवार को क्षेत्र के पत्रकारों के साथ संगोष्ठी की जाएगी।
अतहरूल बारी
तहसील अध्यक्ष

