डीईओ/डीएम की अध्यक्षता में बीएलओ ऐप पर अपलोड गणना प्रपत्रों का निर्धारित मानकों व तार्किक विसंगतियों के आधार पर पुनः सत्यापन कराये जाने से संबंधित बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 16 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर अपलोड किए गए गणना प्रपत्रों को निर्धारित मानकों एवं तार्किक विसंगतियों के आधार पर पुनः सत्यापित किए जाने से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का संशोधित कार्यक्रम/निर्देश जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्रों को बी0एल0ओ0 द्वारा वितरण की कार्यवाही पूर्ण चुकी है। बीएलओ ऐप पर अपलोड गणना प्रपत्रों को पुनः सत्यापन कराया जाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन कराकर कार्यवाही समय से पूर्ण करा ली जाए। असंग्रहीत प्रपत्रों का कारण सहित पुनः सत्यापन कराते हुए दो दिवस में कार्य पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए गए। EF’s Submitted by Elector (Not Verified by BLO) फार्म को तुरन्त बी0एल0ओ0 ऐप से Verified कराना सुनिश्चित करें तथा Electors with ASD Discrepancies फार्म पर तुरन्त कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। ASD के समस्त कटेगरी (Death, untraceable/absent, Permanently Shifted, Repeat and Others) के मतदाताओं को पुनः सत्यापन करा लिया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानकों एवं तार्किक विसंगतियों के आधार पर फार्म का सत्यापन कराते हुये तुरन्त कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त बी0एल0ओ0 को निर्देशित कर दें कि वे कम से कम अपने-अपने बूथ पर 30 फार्म-6 घोषणापत्र के साथ भरवाया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा प्राप्त आनलाइन फार्म-06 को बी0एल0ओ0 के माध्यम सत्यापन कराने के पश्चात कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि No Mapping में जीरो बूथों का पुन. सत्यापन करा लिया जाय।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उक्त बिन्दुओं पर कार्यवाही कराये जाने हेतु समस्त बी0एल0ओ0 के सहयोग के लिए उनके क्षेत्र में तैनात लेखपाल जो सुपरवाइजर के डयूटी में नहीं है, जैसे-लेखापाल, अध्यापक, पंचायत सेक्रेट्री, पंचयात सहायक एवं रोजगार सेवक आदि को बीएलओ के साथ टीम बनाकर सत्यापन का कार्य निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण व्यक्त्तिगत ध्यान देकर कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के आधार निर्धारित समय सीमा के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पी0डी0 विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ खलीलाबाद क्षमा शर्मा, सीडीपीओ हैंसर सत्येंद्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

