ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी। जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा मामला जनपद अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली रोड मरोचा के पास का है। जहां बाइक से जा रहा युवक अचानक ट्रक की चपेट मे आ गया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों वा राहगीरों द्वारा घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लेकर विधिक कार्यवाही मे जुट गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।